खेड़ी सावली गढ़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री श्याम अग्रवाल जी का निधन
राजेश सावले की रिपोर्ट
ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के मेन बस स्टैंड पर स्थित अग्रवाल रेस्टोरेंट के मालिक पत्रकार मनोहर अग्रवाल के बड़े भाई एवं मां ताप्ती समिति के अध्यक्ष समाजसेवी मिलनसार श्याम अग्रवाल का हृदय गति रुकने से नागपुर हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया-, श्याम अग्रवाल जी को 4 दिन पहले हार्ट अटैक आने के कारण नागपुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था और आज 4:00 बजे के आसपास उनका नागपुर हॉस्पिटल में निधन हो गया मां ताप्ती के जन्म उत्सव पर मां ताप्ती तक पैदल चुनरी यात्रा निकालने में श्याम अग्रवाल जी के महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे उनकी ही सोच थी की खेड़ी सावली गढ़ से मां ताप्ती घाट तक पैदल चुनरी यात्रा निकाली जाए जो कई सालों से निरंतर निकाली जा रही थी इसमें श्याम अग्रवाल जी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे
श्याम अग्रवाल जी के निधन की खबर सुनकर ग्राम के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर छा गई.