सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे भैंसदेही टीआई

- शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने एसपी से की शिकायत
- झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का लगाया आरोप
- जिला अभिभाषक संघ भी आया सामने, एसपी से की उचित जांच की मांग
बैतूल। भैंसदेही टीआई के खिलाफ एक अधिवक्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता अधिवक्ता कमलेश्वर माली ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि उनकी ममेरी बहन लक्ष्मी चरपे ने पुलिस थाना भैंसदेही में किसी मामले को लेकर आवेदन दिया था, कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के निराकरण के लिए उन्हें बुलाया गया तो वह 18 मार्च को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच भैंसदेही थाने गए जहां पर टीआई जयंत मर्सकोले ने अभद्रता से बात की। शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया, धक्का-मुक्की की गई, झूठे केस में फसाने की भी धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने टीआई के खिलाफ गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।
— जिला अभिभाषक संघ आया आगे–
इस मामले में सोमवार को जिला अभिभाषक संघ ने भी आगे आकर भैंसदेही टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला अभिभाषक संघ ने भैंसदेही टीआई के खिलाफ अभिभाषक संघ के सदस्य के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर पांडे ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।