63लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
शाह नगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
महिलवारा लेप्री डेम के पास से63लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,शाहनगर पुलिस ने34(2)आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही।
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मती आरती सिंह के निर्देशन व पवई एसडीओपी श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में इन दिनों जिले भर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय की धरपकड़ जारी है।
शाहनगर थाना प्रभारी श्री बी एस ठाकुर के नेतृत्व में शाहनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।शाहनगर थाना पुलिस ने बताया है कि आज मंगलवार दोपहर मुखबिर ने जरिए मोबाइल सूचना दी कि एक व्यक्ति देवगांव तरफ से महीलवारा की ओर मोटर साईकिल में शराब लेकर आ रहा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बी एस ठाकुर ने पुलिस बल को बताए स्थान की ओर रवाना किया।पुलिस ने बताया है कि मुखबिर की बताई हुलिया अनुसार एक व्यक्ति लेप्री डेम महिलवारा के पास हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 21 एम एच 7397 में दो प्लास्टिक की बोरी दोनों तरफ लटकाए व एक प्लास्टिक की बोरी मोटरसाईकिल में पीछे बांधे हुए आ रहा था।
जिसे रोककर उसकी जांच पड़ताल की गई,तो व्यक्ति के पास से तीनों बोरियों में कुल 7 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की कुल मात्रा 63 लीटर कीमतन 37450 रुपए की पाई गई।व्यक्ति से शराब बेचने संबंधी लाइसेंस पूछा गया। लाइसेंस न होने के एवज में सुडौर निवासी 34 वर्षीय आरोपी से उक्त 63 लीटर अवैध शराब कीमत 37450 रुपए व हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकिल कीमत 20 हजार रुपए ,इस प्रकार कुल मसरुका 57450 रुपए की जपती की गई।शाहनगर थाना में आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा,उपनिरीक्षक प्रज्ञा परौहा,सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह,प्रधान आरक्षक रामकुमार, महिला आरक्षक रश्मि गौर,आरक्षक महेश विश्वकर्मा,आरक्षक अनिल बघेल,सैनिक कनछेदी सिंह,सैनिक दिनेश साहू सहित अन्य पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है