scn news indiaदमोह

विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

श्री विश्वकर्मा कथा महोत्सव के विषय पर नोहटा में विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दमोह से विश्वकर्मा बंधु विश्वकर्मा महिला मंडल एवं समाज के समस्त व्यक्ति उपस्थित रहे बैठक पश्चात विश्वकर्मा कथा महोत्सव के संपूर्ण समिति की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने एवं तन मन धन का सहयोग करने की अपील सभी से की गई दमोह से राजेश राजू विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा बांदकपुर से पप्पू विश्वकर्मा नोहटा से श्री छिदामी लाल विश्वकर्मा श्री विश्वकर्मा समाज समिति नोहटा एवं दमोह से समस्त महिला मंडल एवं समाज के सभी सम्मानीय बंधु उपस्थित रहे