विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
श्री विश्वकर्मा कथा महोत्सव के विषय पर नोहटा में विश्वकर्मा समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दमोह से विश्वकर्मा बंधु विश्वकर्मा महिला मंडल एवं समाज के समस्त व्यक्ति उपस्थित रहे बैठक पश्चात विश्वकर्मा कथा महोत्सव के संपूर्ण समिति की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने एवं तन मन धन का सहयोग करने की अपील सभी से की गई दमोह से राजेश राजू विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा बांदकपुर से पप्पू विश्वकर्मा नोहटा से श्री छिदामी लाल विश्वकर्मा श्री विश्वकर्मा समाज समिति नोहटा एवं दमोह से समस्त महिला मंडल एवं समाज के सभी सम्मानीय बंधु उपस्थित रहे