इंडेक्स हॉस्पिटल इंदौर आयुष्मान योजना से निलंबित

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

आयुष्मान योजना में किये एमओयू का पालन नहीं करने और योजना का अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिये अनियमितता बरतने पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर को योजना से निलंबित कर दिया गया है। हॉस्पिटल अब आयुष्मान योजना में उपचार नहीं कर सकेगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश द्वारा निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हॉस्पिटल द्वारा नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं दिया गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ऑडिट टीम को हॉस्पिटल में मिली अनियमितताओं, गड़बड़ियों के संबंध में न तो कोई अपेक्षित अभिलेख प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया।