scn news indiaबैतूल

प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर के पुजारी के साथ भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार और प्रताड़ना शर्मनाक : गुड्डू शर्मा

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
 भाजपा के जिला और प्रदेश स्तर के नेता इसमें तत्काल करें हस्तक्षेप
बैतूल। बेतूल जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष सुनील शर्मा गुड्डू ने प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर के पुजारी के साथ भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला और प्रदेश स्तर के नेताओं को भी आड़े हाथों लेकर इसमें तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुड्डू ने जारी बयान में कहा है कि अत्यंत खेदजनक विषय है कि बैतूल जिले के और बाहर के हजारों लोगों की आस्था के केंद्र केरपानी मंदिर में इन दिनों राजनीतिक घमासान चल रहा है। मंदिर के पंडित जी के लड़के के द्वारा लोकतंत्र में भागीदार बनकर पंच का चुनाव लड़ा गया जो वहां की तथाकथित समिति को मंजूर नहीं रहा और पंडित जी को हटाने का फरमान जारी कर दिया गया। यहां तक कि उनके घर के सामान बर्तन आदि भी बाहर फेंक दिए गए, जो अत्यंत खेदजनक है। जिला कांग्रेस कमेटी जिला प्रशासन से मांग करती है कि वह ट्रस्ट या समिति की वैधता पर जांच करें और ब्राह्मण पुजारी को न्याय दिलाने की काम करें एक तरफ भाजपा अपने आप को भगवान राम से जोड़ करके बात करती है और दूसरी तरफ भगवान राम के अत्यंत प्रिय भक्त हनुमान मंदिर के पुजारी को इस तरह से व्यवहार करके अपनी मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है आज हमें सोचना पड़ेगा कि जिस गांव में मंदिर हो उस गांव के लोगों का उस समिति में कोई दखल ना हो यह अनुचित है प्रशासन को चाहिए किसी भी तरह के विवाद को तत्काल आगे बढ़ कर खत्म करें हजारों लोगों की आस्था के केंद्र पर ऐसी फिरका परस्त ताकत अपना कब्जा जमाने की बात करें यह गलत है धर्म आस्था का विषय है और आस्था से खिलवाड़ करना बेहद गलत बात है। हम पिछले कुछ दिनों से अखबारों के माध्यम से जान रहे हैं की 2 4 बड़े ट्रस्टी इस तरह का काम करके पूरे के पूरे धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। गुड्डू शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में रामनवमी का त्यौहार आने वाला है ऐसे में ग्रामीण जन और धर्मावलंबियों की आस्था को बचाकर के रखना आस्था के अनुरूप व्यवस्था को रखना प्रशासन का कर्तव्य बनता है। यदि प्रशासन ऐसा मानता है यह ट्रस्ट रजिस्टर्ड है तो क्यों ना वहां रिसीवर बिठाकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अपने हाथ में ले ले।
जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर केरपानी मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देना चाहते हैं और यह भी नहीं चाहते हैं की सत्ता की ताकत दिखा कर किसी पुजारी के हितों की रक्षा ना हो सके। श्री शर्मा ने कहा कि अत्यंत शर्मनाक बात है कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैतूल में आए हुए थे उसी दिन भाजपा के नेता पुजारी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
गुड्डू शर्मा ने प्रश्न उठाया है कि यह कैसी दोहरी मानसिकता है कि एक और भगवान राम का नाम लेकर खुद को सबसे बड़ा सनातनी बताने की कोशिश करते हैं और दूसरी ओर खुलेआम एक पुजारी को प्रताड़ित कर रहे हैं। श्री शर्मा ने भाजपा के प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की है।