बूथ विस्तार योजना पार्ट 2 को लेकर सांईखेड़ा में बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- शक्ति केंद्र सांईखेड़ा के बूथ क्रमांक 10: पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जी प्रभारी श्री प्रमोद जी श्री बाबा पटेल जी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू छोटे महामंत्री राहुल जी देशमुख सांईखेड़ा विभीषण देशमुख सुभाष धोटे जी अरुण पवार भूत अध्यक्ष चेतन साहू सौरभ वार योगेश नागले जी धनराज ताई वाडे आदि लोग उपस्थित थे।