किसानों पर ओले बारिश का कहर पकी और खड़ी फसलों को नुकसान आफत में अन्नदाता,
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लगातार 3 दिन से बारिश और ओले गिरने से पन्ना जिले पन्ना तहसील के 10 गांव सहित जिले के 32 गांव प्रभावित हुए है रविवार को जिले में 11 मिमी. बारिश दर्ज हुई है रविवार को जिले के करीब आधा दर्जन गांव में बड़े आकार के ओले गिरे,, जिसमें अजयगढ़ देवेंद्रनगर ,कल्दा,पवई पहाड़ीखेड़ा ,रैपुरा सहित जिला मुख्यालय सहित अधिकांश क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन भी बारिश के साथ ओले गिरे है , बारिश ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल में सफेद चादर सी छा गई खेतों में खड़ी फसल टूट गई ,,,दाने मिट्टी में मिल गए,,,
पकी और खड़ी फसलों को नुकसान खदानों में रखी फसलें भी भीगी सर्वे के लिए प्रशासन ने बनाई टीम
हम आपको बता दें कि मौसम के बदले मिजाज में किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी हि और किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है गेहूं चना सरसों की खड़ी फसल में नुकसान हुआ है जिले में तेज बारिश और ओले गिरने से पकी खड़ी फसल में फसल पूरी तरह से खराब हो गई है ,,,
वही खराब हुई फसलों को लेकर प्रशासन ने चिंता जाहिर की है और प्रशासन की टीम सर्वे के लिए कार्य कर रही है
वहीं मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में किसानों की फसलें खराब होने से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक ने बयान जारी किया है कि अगर सरकार किसानों को मुआवजा या उनके साथ भेदभाव करती है तो कांग्रेश इसके लिए आंदोलन करेगा।