कमियाँ और अनियमितताओं पर होगी कार्यवाही
मनोहर
आयुष्मान भारत निरामयम योजना में संबद्ध प्रदेश के हॉस्पिटल का राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा इन्सपेक्शन किया जा रहा है। राज्य ऑडिट दल को हॉस्पिटल के इन्सपेक्शन में मिली कमियों और अनियमितताओं पर अभिकरण द्वारा हॉस्पिटल के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। पिछले दिनों इन्दौर के इंडेक्स हॉस्पिटल और चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र का राज्य ऑडिट दल द्वारा इन्सपेक्शन किया गया। हॉस्पिटल में मिली कमियों और अनियमितताओं पर नोटिस जारी किया गया है।
इण्डेक्स हॉस्पिटल और चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में बताया गया कि ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार लगभग 300 मरीज पंजीकृत थे। ऑडिट टीम की गिनती में केवल 76 मरीज ही मौके पर पाये गये। हॉस्पिटल गैर भर्ती मरीजों का गलत इलाज करता पाया गया। ऑडिट टीम ने निरीक्षण में यह भी पाया कि गैर-कानूनी वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिये जिन रोगियों को गहन उपचार की आवश्यकता नहीं थी, ऐसे रोगियों को आईसीयू पैकेज में दर्शा कर उपचार करना पाया गया। ऐसा करके हॉस्पिटल द्वारा सामान्य दवा पैकेज का दुरुपयोग किया जा रहा था और रोगियों के हॉस्पिटल में रहने की अवधि बढ़ा कर दिखाई जा रही थी। ऑडिट टीम को 2 मरीजों ने बताया कि कई दिनों से उन्हें आईसीयू में रखा गया जबकि दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य थी और उन्हें किसी गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं थी।