नैनपुर से छिंदवाड़ा के बीच ट्रेन संचालन शुरू होने के पूर्व नवागत डीआरएम ने किया नैनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
ओमप्रकाश सोनी
उतर मध्य पुर्व् रेलवे के नवागत DRM नविता त्रिपाठी ने अपने अधिकारियों के साथ नैनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
DRM स्टेशन की नई निर्माणाधीन बिल्डिंग पहुंचे जहां उन्होंने भवन का मुआयना किया। निर्माणधीन भवन के आसपास के इलाके का भी जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद टिकट विंडो आदि को लेकर स्टेशन मास्टर से चर्चा की। रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम को कई कमियां मिलीं। इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
डीआरएम के आगमन पर नैनपुर स्टेशन का नजारा ही बदला हुआ था। पूरे स्टेशन परिसर में जबरदस्त सफाई व्यवस्था की गई थी।
डीआरएम ने बताया कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत मे कुछ रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाना है। जिसमें नैनपुर भी शामिल है। इन्ही विकास कार्यों, और यात्री सुविधा को लेकर आज नैनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है
इसी के साथ डीआरएम ने बताया कि जल्द से जल्द हम नैनपुर से मंडला और नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन चालू करने जा रहे हैं जिस की सौगात नैनपुर वासी को जल्द से जल्द मिलेगी साथी जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों द्वारा बताई गई स्टेशन की कमियों को जल्दी पूरा किया जाएगा
तत्पश्चात रेलवे संघर्ष समिति एवम नैनपुर पत्रकार संघ द्वारा नवागत डीआरएम को आवेदन सौंपकर अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर डीआरएम ने समस्याओं का निराकरण की बात कही