राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो बैतूल 

बैतूल -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन आवंटन में अनियमितता पाए जाने पर वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2023 को वन सुरक्षा समिति हांडीपानी द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी (कोड क्रमांक 3107044) का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 3269 किलोग्राम कम पाया गया और चावल 1279 किलोग्राम कम पाया गया। ग्राम के उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम कोटवार श्री शंकरलाल ने बताया कि माह दिसंबर 2022 में उन्हें पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ, जबकि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में अंगूठा लगा लिया गया था एवं खाद्यान्न नहीं दिया गया। श्रीमती सविता चौहान ने बताया कि उनका भी अंगूठा लगा लिया गया था, लेकिन राशन नहीं दिया गया। गांव के ही श्री कमल ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2022 के पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ।


एईपीडीएस पोर्टल पर माह दिसंबर 2022 का सशुल्क एवं निशुल्क खाद्यान्न 15 दिसंबर 2022 को दिया जाना पाया गया। विक्रेता द्वारा उपभोक्ता से बायोमैट्रिक सत्यापन किए जाने के उपरांत भी उन्हें पीएमजीकेएवाय मद का खाद्यान्न प्रदान नहीं किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान पर सतर्कता समिति का बोर्ड, समिति की बैठक की जानकारी, निरीक्षण/सुझाव पुस्तिका, दुकान का बोर्ड, खाद्यान्न के सैंपल दुकान में नहीं पाए गए।
उक्तानुसार अनियमितता के कारण वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता श्री मुकेश काजले के विरुद्ध 17 मार्च 2023 को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अनिल सोनी के आदेशानुसार शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।