नगर पालिका अध्यक्ष पर वार्डो की जनता के साथ भेदभाव का आरोप – कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

एक बार फिर नगर पालिका परिषद सारणी  के नेता प्रतिपक्ष आंनद पिंटिस नागले द्वारा में  भाजपा पर कांग्रेस पार्षदों के साथ द्वेष भावना रखने और वार्डो की जनता के साथ भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाया है।

नेता प्रतिपक्ष आंनद पिंटिस नागले ने बताया की नगर परिषद सारणी में पी आई सी की बैठक रखी गई थी जिसमें सारणी नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में कार्यों को निर्माण कार्य को पारित करना था उसके लिए प्रत्येक वार्डो के पार्षदों से कार्य और उनसे अनुमति मांगी गई थी परंतु आज पीआईसी की मीटिंग में कांग्रेसी वार्डो की उपेक्षा की गई कांग्रेसी पार्षदों के 11 वार्डों में एक भी विकास कार्य का अनुमोदन नहीं किया गया कोई भी कार्य को पारित नहीं किया गया भाजपा पार्षदों के प्रत्येक वार्ड के कार्यों को पारित कर दिया गया है यह सरासर द्वेष की भावना रखकर किया गया है भाजपा अध्यक्ष की कथनी और करनी में अंतर है कांग्रेस के पार्षद कुछ दिनों में नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष जब से भाजपा की आई है एक भी विकास कार्य नहीं करवा पाई है जो भी कार्य हुए हैं पुरानी परिषद के पास हुए थे उनके द्वारा पारित किया गया था आज जनता झूठे वादों से त्रस्त हो गई है जगह-जगह उद्घाटन और भूमि पूजन जरूर हो रहा है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है।