कुर्मी समाज विकास संगठन जिला मंडला के चुनाव संपन्न
ओमकार पटेल
मंडला समाचार-कुर्मी समाज विकास संगठन जिला मंडला के चुनाव पूर्व प्रस्तावित तिथि अनुसार दिनांक 19-03- 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव अधिकारी अखिलेश चंद्रोल, एडवोकेट राजेंद्र चंद्रोल, श्रीमती रेखा सिंगौर श्रीमती संजूलता सिंगौर ने पूर्ण पारदर्शी एवं विधि संगत तरीके से संपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराया। निर्धारित समय तक विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत किसी भी पद के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त ना होने की स्थिति में सभी पदों का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एड.सी.बी पटेल उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए क्रमशः -1.बसंत पटेल/स्वर्गीय श्री आसाराम पटेल खैरी मंडला 2. संजय पटेल अंजनिया, 3. अमर चंदेला गोकुल थाना 4., सुरेंद्र पटेल देवगांव, सचिव पद हेतु राजकुमार सिंगोर/स्व.श्री मोहनलाल शारदा कॉलोनी बिंझिया मंडला, कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रियदर्शन पटेल/श्री यदुनंदन पटेल अंजनिया संगठन मंत्री पद हेतु संतोष चंद्रोल वार्ड नंबर तीन बम्हनी संयुक्त सचिव हुलासी सिंगौर आनंद कॉलोनी मंडला सक्रिय सदस्य के तीन पद हेतु क्रमशः-कुंज बिहारी पटेल अंजनिया, श्रीमती सुधा सिंगौर मंडला, श्रीमती दिव्या पटेल बिंझिया, सलाहकार मंडल के सलाह/मार्गदर्शन पर संगठन के विस्तार हेतु 4 वरिष्ठ उपाध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया जिसमें क्रमशः 1. अखिलेश चंद्रोल मंडला 2.एड. जमुना पटेल माधोपुर 3. डॉ दिलीप चंद्रौल मंडला 4. बिंदेश्वर पटेल अपोलो स्कूल बम्हनी इत्यादि नामों की कार्यकारिणी घोषित की गई शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 जून 2023 को रखा गया है इस दौरान समस्त ग्राम, ब्लाक, तहसील इकाई के अध्यक्ष महिला कार्यकारिणी एवं युवा कार्यकारिणी का गठन किया जाना प्रस्तावित है। तदुपरांत संपूर्ण जिले की कार्यकारिणी का निर्धारित तिथि को शपथ ग्रहण संपन्न किया जावेगा। अंत में उपस्थित सजातीय लोगों एवं सलाहकार/मार्गदर्शक मंडल के सदस्य जिसमें परम श्रद्धेय अर्जुन दादा मांगा, भागचंद पटेल ओम प्रकाश पटेल, कमलेश्वर पटेल,महेश पटेल ककैया, नारायण चंद्रोल बिनैका, सुरेंद्र पटेल महाराजपुर, वसंत पटेल पिंडरई, जमुना पटेल सर्री, शिवकुमार पटैल नारा द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपना आशीर्वाद बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया गया एवं आशा व्यक्त की गई कि पूर्ण ऊर्जा एवं लगन के साथ नवीन कार्यकारिणी समाज के विकास हेतु निरंतर कार्य करती रहेगी एवं गांव गांव में बैठक कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करेगी। कार्यकारिणी गठन की संपूर्ण प्रक्रिया में मनहरण पटेल ककैया, गो पुत्र दिलीप चंद्रोल मंडला, कैलाश पटेल करिया गांव,महेश चंद्रोल बम्हनी बंजर,राहुल सिंगोर,वागीस पटेल, एडवोकेट कैलाश पटेल मंडला, गणेश पटेल खैरी, रहुल सिंगौर ठरका, राजेश चंद्रौल बिंझिया जनपद अध्यक्ष मंडला संदीप सिंगौर बाजा बोरिया, प्रसन्न पटेल बम्हनी, एड.अविनाश पटैल,रामगोपाल पटैल बिंझिया,महेन्द्र सिंगौर,राम भजन पटेल अंजनिया, उपसरपंच अवधेश पटेल मांद, इसी प्रकार मातृ शक्तियां जिसमें श्रीमती संध्या पटेल, श्रीमती रश्मि पटेल, श्रीमती रश्मि सिंगौर ,सविता पटेल, प्रतिभा सिंगौर, सीमा चंद्रोल, वंदना पटेल, चंदा गुमास्ता,अंजू गुमास्ता, संध्या सिंगौर ज्योति पटेल, अंकिता पटेल, उत्तरा पटेल, सरस्वती सिंगौर, कल्पना चंद्रोल, रेखा सिंगौर , ज्योति सिंगौर, देवकी पटेल, ज्योति पटेल, संगीता पटेल इत्यादियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।