scn news indiaपन्ना

ओलावृष्टि होने से फसलों को हुआ नुकसान – बिछी बर्फ की चादर

Scn news india

शाह नगर से प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मलघन वा चितारवारा में आज दिनांक 19 मार्च को दोपहर 2:30 अचानक तेजी तूफान के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं
जिसके कारण खेतों में पककर तैयार खड़ी फसल जिसमें गेहूं ,चना, मसूर , राई की फसलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है
जिससे ग्राम मलघन वा चितारवारा के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

वहीं आप वीडियो के माध्यम से स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की पूरी जमीन पर चिरंगे के सामान पूरी जमीन पर ओले गिरने से पूरी जमीन सफेद दिख रही है जिसकी कारण किसान को क्षति हुई है हवाओं के साथ तेज पानी की बौछार एवं ओले गिरने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है,
साथ ही यह देखा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में मानसून ने जबसे अपना रुख बदल दीया है तब से कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं पन्ना जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है साथ ही किसानों का अत्यधिक नुकसान हो रहा है.