व्यासपीठ के सानिध्य में मनाया गया बेटी साक्षी कार्तिकेय का जन्मदिन
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
व्यासपीठ के सानिध्य में बेटी साक्षी कार्तिकेय का जन्मदिन मनाया गया। जहाँ बोकर ग्राम पहुंच बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भी बेटी साक्षी को आशीर्वाद दिया एवं पारितोषिक भेंट की। वहीँ समस्त सम्मानीय स्वजनों ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया एवं बिटिया साक्षी को अपना शुभ आशीर्वाद दिया।
इस शुभ अवसर पर संत श्री श्री केशव दास जी महाराज उप सरपंच प्रकाश वरकड़े, पिंटू प्रधान, सुंदरलाल कार्तिकेय (दादा) श्री पति राम कार्तिकेय, श्रीमती सोना कार्तिकेय, हरिराम कार्तिकेय, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कार्तिकेय, (मम्मी),लल्लू राम सिगोतिया, सविता कार्तिकेय, सकुन कार्तिकेय, गायत्री सैयाम, मोनू कार्तिकेय, आकांक्षा, मीनाक्षी, व समस्त सम्मानीय स्वजन मौजूद रहे।