नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा सरदार पटेल मंडला कॉलेज में चलाया गया आत्मसुरक्षा जागरूकता अभियान
ओमकार पटेल
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा चलाए जा रहे ‘आत्मसुरक्षा’ जागरूकता अभियान के अनुक्रम में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा के दिशा निर्देशन में संस्था की मंडला टीम के द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता की भावना लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में सरदार पटेल कॉलेज में आत्मसुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों एवं आत्मसुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, ततपश्चात पुष्पगुच्छ देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया। सर्वप्रथम पूजा ज्योतिषी ने नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की जानकारी दी और छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा आज के आपराधिक युग को देखते हुए बच्चों को इस मामले में जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि उनको इस बात का पता हो सके कि उनके लिए क्या सहीं है और क्या गलत है। उन्होंने कहा संस्था द्वारा जागरूकता अभियान ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों, विद्यालय, महाविद्यालय सभी जगह चलाये जा रहे हैं ।
ज्योति व्याम ने कहा कि अपराधी तत्व बच्चों एवं लड़कियों के भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं इसलिए हमें सतर्क रहना है किसी के बहकावे में नहीं आना है और यदि इस प्रकार का कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसके संबंध में सबसे पहले अपने मम्मी पापा, अपने शिक्षक को बताएं हो सके तो चाइल्डलाइन एवं पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी दें। दीपक जाट का कहना है कि सशक्त एवं जागरूक महिलाओं के बिना देश के समृद्ध विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। एक शिक्षित और जागरूक नारी ही परिवार और सशक्त समाज की बुनियाद होती है। अन्नपूर्णा तिवारी ने कहा आज देश में बच्चियों का जागृत होना बहुत जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, तभी परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है।
वंदना टेकाम ने कहा बच्चियों को सशक्त बनाए बगैर हम मानवता को सशक्त नहीं बना सकते। संवेदना, करुणा, वात्सल्य, ममता, प्रेम, विनम्रता, सहनशीलता आदि नारी के वह गुण है, जिससे वह मानवता को निखार और संवारकर उसे मजबूत रूप से सशक्त बना सकती हैं। इसके लिए अति आवश्यक यह है कि महिलाओं का सम्मान हो और हर क्षेत्र के समान भागीदारी हो। तनुजा शर्मा ने कहा कि लड़कियों के साथ साथ लड़कों का भी जागरूक होना अति आवश्यक है जिस दिन लड़के जागरूक हो जाएंगे उस दिन आधे से ज्यादा अपराध खत्म हो जाएंगे, साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी शक्ति को उभारने की बात कही। अरुणा पटेल ने महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए टिप्स दिए साथ ही उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हमे सदैव तैयार रहना चाहिए ।
कार्यक्रम में मंच संचालन नम्रता चौरसिया और आभार प्रदर्शन तनुजा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से ज्योति व्याम, महिला बाल विकास से अन्नपूर्णा तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता वंदना टेकाम, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी, प्रशांत पटेल, सरदार पटेल ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आशीष ज्योतिषी, इंचार्ज प्रिंसिपल नम्रता चौरसिया, प्रभारी एजुकेशन डिपार्टमेंट तनुजा शर्मा, मेन टीम मेम्बर दीपक जाट, नाहिद तबस्सुम, अरुणा पटैल, अनंता कोरी, सुशीला ज्योतिषी, कृतिका चौबे, वर्षा ज्योतिषी सहित कॉलेज की बीएड और नर्सिंग की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही ।