इलाज के नाम पर किया दुष्कर्म -महिला की शिकायत पर ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी जिले के थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने अरेस्ट किया है जिसने झाड़-फूंक की आड़ में एक महिला का दैहिक शोषण किया।

कटनी जिले के स्लीमनाबाद की एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया की 16 मार्च को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बहुत दिनों से पीडिता महिला की तबियत खराब रहती थी। एक दो डॉक्टर को दिखाने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हो रहा था जिस कारण से 15 मार्च की रात्रि एक ढोंगी बाबा (गुनिया ) राम प्रसाद कोरी के पास पीड़िता को झाड़ने के लिए गया। झाड़-फूंक की आड़ में पीड़िता का दैहिक शोषण किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में 376 का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित 24 घंटे के अंदर ही आरोपी ढोंगी बाबा रामप्रसाद कोरी निवासी ग्राम पडवार की तलास कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया।