बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई कांबिंग गस्त, आबकारी विभाग ने 6 लोगों पर की कार्यवाही
योगेश चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला -पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के परिपालन में तथा एसडीओपी नैनपुर मैडम के मार्गदर्शन में आज बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांबिंग गस्त की गई, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगे एवं कांबिंग गश्त के दौरान बम्हनी क्षेत्र की निगरानी, गुंडे, बदमाशों को चेक किया गया । अवैध गतिविधियों में लिप्त और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर आबकारी की कार्यवाही की गई । 6 आबकारी के प्रकरण बनाएं, डीजल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई । साथ ही ऐसे व्यक्ति जो अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं उनको चिन्हित करके उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।