तूफानी रफ़्तार से दौड़ते टेंकर ने ट्रक्टर ट्राली को मारी टक्कर -घर में जा घुसा
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
थाना बम्हनी अंतर्गत नैनपुर मंडला मार्ग में रामपुरी के पास एक टेंकर ने ट्रक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसा वही ग्रामीणों के अनुसार भैंस बीच सड़क पर अचानक से आ गयी थी। तभी टेंकर चालक ने भैंस को बचाने के चक्कर में ट्रक्टर ट्राली को टक्कर मरते हुए घर में जा घुसा. वही घटना को लेकर थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया की ट्रक अनियंत्रित हो कर ट्रक्टर ट्राली को टक्कर मा रते हुए घर में जा घुसा है। हादसे में कोई घायल नही हुआ है। मकान की बाहरी दीवाल गिर गयी है। फिलहाल पुलिस जाच में जुटी।