श्री देवी पुराण का हुआ समापन
ओमकार पटेल
श्री देवी पुराण का हुआ समापन-ग्राम कातामाल में 10 मार्च से चल रहा देवी पुराण आज 18 मार्च पूजन हवन समापन समारोह में बिछिया विधानसभा के माननीय विधायक श्रीमान नारायण सिंह पट्टा जी का शुभ आगमन एवं मां जगत जननी की कृपा से पूजन हवन का सानिध्य प्राप्त हुआ मां जगत जननी माता का आशीर्वाद माननीय विधायक जी एवं समस्त धर्म प्रेमी कातामाल पर बना रहे।