रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का कैंप फायर

Scn news india

ओमकार पटेल 

महाविद्यालय के विशेष शिविर का छठवां दिवस रहा आज का दिन कैंप का सबसे विशेष दिन होता है इसलिए प्रातः काल जागरण से लेकर परियोजना बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम क शेड्यूल बहुत ही व्यस्तता पूर्ण रहा आज के इस संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया की उपस्थिति में महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ग्राम के सरपंच एवं वरिष्ठ जन कैलाश पटेल तथा उपस्थित ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ भारत माता की प्रतिमा में तिलक बंधन पूजन अर्चन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के आधार स्रोत स्वामी विवेकानंद की छवि चित्र में तिलक बंधन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ| इस शुभ वेला में शिविरार्थियों द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि अतिथि एवं मंचासीन विराजे सभी अधिकारियों गणमान्य नागरिकों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ होता है |

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्पर्श मिश्रा समूह द्वारा प्रदर्शित ए झमरू ओ झमरू लोगों को मन को मोह लिया| वही शैलेश समूह द्वारा प्रदर्शित नृत्य ने लोगों को ऊर्जा से भर दिया लोग अपने आप को रोक ना सके| वही अंकित- जहान्वी की जोड़ी द्वारा किया गया मंच संचालन ने ग्रामीणों के मन को मोह लिया I ग्रामीणों को हंस हंस के लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया I साथ ही ओम तिवारी द्वारा किए गए मंच संचालन ने सऊदी अरब के अमीर की याद को ताजा किया | प्रेरणा समुद्र प्रेरणा समूह द्वारा प्रस्तुत जय महाकाली ने सभी के मन में हलचल मचा दिया इसी के साथ सांस्कृतिक संध्या का समापन हुआ कैंप फायर की इस सांस्कृतिक संध्या में महाविद्यालय परिवार से राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ बीएल झारिया, डॉक्टर अनिल गुप्ता ,डॉक्टर टीपी मिश्रा, डॉक्टर श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ एस आर बघेल, डॉक्टर हेमलता मार्टिन, जुड़ीका कुजूर ,अनुपमा कुजूर सहित पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी एल झारिया की अनुपम उपस्थिति रही I जिन्होंने स्वयंसेवकों की मनोबल को बढ़ाया एवं इसी क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की I उपरोक्त सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मैं बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता झारिया वह बालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान अरविंद ठाकुर रहे |