हाई, लो वोल्टेज से जल गए लाखों के विद्युत उपकरण -समस्या बताने ग्रामीण कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो एसई ने जड़ा गेट पर ताला

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

  • हाई, लो वोल्टेज से जल गए लाखों के विद्युत उपकरण
  • समस्या बताने ग्रामीण कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो एसई ने जड़ा गेट पर ताला
  • उपभोक्ताओं ने एनएच59 पर चक्का जाम करने की दी चेतावनी
बैतूल। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम दनोरा में बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्राम दनोरा में लगभग एक माह से ब्लैकआउट की स्थिति है, वहीं हाल ही में लो और हाई वोल्टेज के चलते ग्रामीणों के विद्युत उपकरण खराब हो चुके है। विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही की वजह से कई घरों में महंगे विद्युत उपकरण एलईडी, पंखे, कुलर, मीटर जल गए। इससे उपभोक्ताओं को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं बिजली कंपनी के जिम्मेदार लाइन सुधारने की जहमत नहीं उठा पा रहे। बिजली संकट से परेशान ग्रामीण जब जनपद सदस्य और सरपंच के साथ बिजली कंपनी के एसई को समस्या बताने पहुंचे तो उन्हें दफ्तर के गेट पर ताला जड़ा मिला। अफसर और कर्मचारी दफ्तर के भीतर ताला बंद करके बैठे हुए थे। ग्रामीणों की मांग पर एसई ताला लगे चैनल गेट पर आए और ज्ञापन लेकर दिखवाने का आश्वासन देकर चेंबर में चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कम्पनी के अफसरों को किस बात का डर है जो उन्हें दफ्तर के गेट पर ताला बंद करके बैठना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लगातार कटौती व लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एनएच59 पर चक्का जाम की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लाईन मैन एवं अन्य कर्मचारी व अधिकारी को शिकायत की गई, म.प्र. वि. मंडल विभाग खेडीसॉवलीगढ़ में जाकर भी उक्त सूचना से अवगत कराया गया लेकिन आज दिनॉक तक हमारे गाँव की घरेलू लाईन सुधारी नहीं गई है। घरेलू लाईन खराब होने के कारण ग्रामवासियों को लगभग एक महिने से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि लाईन अतिशीघ्र नही सुधारी जाती है तो हमारे बैतूल से इंदौर रोड पर चक्का जाम करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। बिजली कटौती के चलते विद्यार्थियों को भी वार्षिक परीक्षा के समय परेशानी उठाना पड़ रहा है।