महू की घटना को लेकर विरोध – मुख्यमंत्री का हुआ पुतला दहन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले के बम्हनी बंजर में कल दिनांक 15 मार्च को इंदौर के महू में एक आदिवासी महिला के साथ पहले तो सामूहिक बलात्कार इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई जिसके विरोध में स्थानीय आदिवासियों द्वारा न्याय की मांग किए जाने एवं दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने की बजाय मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा आदिवासी भाई-बहिनों पर फायरिंग कर दी गई जिससे एक निर्दोष आदिवासी भाई भेरूलाल की मृत्यु हो गयी इस दुःखद घटना से समाज आहत है और आक्रोशित भी है। पुलिस फायरिंग में जो आदिवासी भाई गोली लगने से मौत का शिकार हुआ है वह पूरी तरह से निर्दोष था। वह तो उस पीड़ित आदिवासी महिला के लिए न्याय की मांग कर रहा था,जिसकी गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है।

मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आदिवासियों को गोलियों से भून रही है, उनका शोषण कर रही है। इसके पहले भी लटेरी में जंगल से लकड़ी चुराने के मात्र संदेह में हमारे लोगों पर गोलियां चला दी गई जिसमें कई लोग मारे गए। गुना में आदिवासी रामप्यारी बाई को जिंदा जला दिया गया। नेमावर काण्ड़ में हमारी आदिवासी बहनों को जिंदा गाड़ दिया गया। सिवनी में गाय ले जाने के संदेह में हमारे आदिवासी भाई को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह सभी समाज को दिल दहलाने वाली घटनाएं हैं।

मध्यप्रदेश में हमारे आदिवासी-भाई-बहिनों पर हो रहे अत्याचारों में कहीं न कहीं भाजपा की संलिप्पता पाई जाती हैं यही कारण है कि बजाए निष्पक्ष जाँच के भाजपा सरकार उन्हें बचाने के प्रयास में जुट जाती है नतीजतन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती।
कल इंदौर में पुलिस फायरिंग में हमारे जिस निर्दोष आदिवासी भाई भेरूलाल की मौत हुई है, हृदय विदारक घटना है। जिसे माफ नहीं किया जा सकता। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कठोर शब्दों में इसकी भर्त्सना करती है। निंदा करती है। जिन पुलिस कर्मियों की फायरिंग में आदिवासी युवक की गौत हुई है उन पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया जी के आव्हान पर इस घटना की जाँच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने साथ ही युवती के साथ घटित घटना के आरोपियों को फाँसी की सजा दिए जाने की माँग को लेकर आज दिनांक 17मार्च दिन शुक्रवार को शाम 4बजे बस स्टैंड बम्हनी बंजर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया l

पुतला दहन में आप सभी युवा कांग्रेस के साथियों,एनएसयूआई, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस साथ में समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे