बे मौसम बरसे बादल गिरे ओले ,प्रदेश में किसानो के लिए आफत खड़ी
मनोहर
अचानक बदले मौसम ने प्रदेश में किसानो के लिए आफत खड़ी कर दी है। देर रात से सुबह तक बारिश का सिलसिला जारी है। वहीँ शुक्रवार की दोपहर में भी प्रदेश के कई जिलों में आफत की बरसात और ओलावृष्टि हुई।
बात करे ग्वालियर-चंबल अंचल के शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को भारी ओलावृष्टि हुई है । कई जगहों पर तो लगभग 30 मिनट तक ओले गिरने की खबर हैं। जिससे वहां सड़कों पर बर्फ की चादर सी बिछ गई है।
दूसरी ओर खेत और सड़कों पर भी बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। मौसम विभाग ने अभी कुछ इलाकों में इसी तरह बारिश और ओलावृष्टि जारी रहने का अनुमान जताया है।
इसी क्रम में गुरुवार को भी सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में एक, ग्वालियर में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी । जबलपुर में बूंदाबांदी हुई।
राजधानी भोपाल में भी शाम को अलग-अलग स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और रीवा संभाग के जिलों में वर्षा होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई थी जो सही साबित हुई । मौसम का इस तरह का मिजाज 20 मार्च तक बना रह सकता है।