चाकूबाज आदतन अपराधी गिरफ्तार – रेल यात्री पर किया था हमला
संवाददाता सुनील यादव
कटनी जिले के थाना एनकेजे अंतर्गत देर रात्रि दो चकुबाज आदतन अपराधी को एन के जे थाने की पुलिस ने चंद घंटों में भारी मशक्कत के बाद अरेस्ट कर लिया था ये दोनो आरोपी दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दो लोगो के पैर पर चाकू से हमला कर पैसे छीन मौके से फरार हो गए थे। जिन्हे एन के जे थाने की पुलिस ने अरेस्ट कर वारदात में उपयोग की गई बटनदार चाकू जब्त किया है।
एन के जे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया की कल देर रात आदतन अपराधी निखिल विश्वकर्मा और उसके दोस्त जावेद उर्फ राय खान को द्वारा त्रिपाठी मेडिकल के प्रेमनगर एनकेज थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद सादिक से शराब पीने के लिये दोनो ने पैसे मांगकर मारपीट की और चाकू से चोट पहुंचा मौके से फरार हो गए थे । जिसकी सूचना मिलते ही वह अपने पुलिस बल के साथ मुखबिरों की सूचना पर आदतन अपराधी निखिल विश्वकर्मा और उसके दोस्त जावेद उर्फ राय खान को अरेस्ट कर दोनो के पास से एक बटन नुमा चाकू जब्त किया है जिस चाकू से दोनो ने कल देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के पैर पर चाकू से हमला कर उसके पास रखे पैसे छीन भाग गए थे जिसके बाद इन दोनो अपराधियों ने एन के जे थाना क्षेत्र में भी शराब पीने के लिए एक युवक से रुपए की मांग की थी जिसका विरोध करने ने दोनो ने इस युवक पर भी चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए थे, एन के जे थाना प्रभारी ने दोनो आदतन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
बाइट – सिद्धार्थ राय – एन के जे थाना प्रभारी।
बाईट मोहम्मद सादिक घायल