वेंकट लायब्रेरी में मूल सुविधाओं में कमी को लेकर नगर निगम आयुक्त से मिले यु.का अध्यक्ष।
संवाददाता सुनील यादव
कटनी शहर में नगर निगम द्वारा संचालित वेंकट लायब्रेरी में छात्रों की माँग पर सुबह युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने पहुँच कर सुविधाओं का जायज़ा लिया।जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया कि छात्रों को मिलने वाली बीएसएनएल की वाई.फ़ाई सेवा पूरी तरह चौपट है,पीने के साफ़ पानी की उचित व्यवस्था नहीं है,छात्र लाइब्रेरी का समय 9 बजे की जगह सुबह 8 बजे ही चाहते है,जनरेटर होने के बाद भी बंद अवस्था में है,बाथरूम की नियमित सफ़ाई ना होने से गंदगी रहती है,लाइब्रेरी में बचो द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ कंप्यूटर लाड़ली बहना योजना हेतु वहाँ से चले गये है,मौजूदा एसी की सर्विसिंग ना होने से काम नहीं कर रहे है,छात्रों ने कुर्सियो की कमी पर भी प्रकाश डाला।उक्त समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मोसूफ़ बिट्टू,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद पटेल,कमल पांडेय व्वाम अजय खटिक के साथ अंशू मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त के समक्ष रखा।जिसपर आयुक्त महोदय ने जल्द समस्याओं को निराकृत करने की बात कही।अंशू मिश्रा ने सभी छात्रों के हित में हर संभव मदत करने की बात की।