आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता, सहायिका का जमकर हल्ला बोला प्रदर्शन,मुख्यमंत्री के नाम नारे लगाये

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला

मंडला के कलेक्ट्रेड के समीप आज सेकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता, सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हल्ला बोला और मुख्यमंत्री के नाम पर नारे लगाये , उनका कहना था की मामा शिवराज बहना बहना करता है और बहनों का शोषण करता है चुनावी वर्ष के ये चुनावी वायदे हm बहनों को नहीं चाहिए न है हमें लाडली बहना योजना चाहिए .

अपनी मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय मंडला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता, सहायिका ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है और हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार मागे ना मान ले । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाये अपनी मागों को लेकर आज से हड़ताल पर गयी अडिग हो गयी है जिनकी जिले में संख्या 3 हज़ार के आस पास है । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय दुगना करने की घोषणा की थी उसी समय कार्यकर्ता और सहायिकाओं को रिटायर होने पर एक लाख ओर 75 हजार देने की घोषणा की थी जिसका अभी तक कुछ नही हुआ । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अभी शिवराज सिंह ने लांच की है ओर यहाँ मंडला जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिकाओ ने इसका जमकर विरोध किया है, उनका कहना है की चुनावी वर्ष में मामा ये लालीपॉप देना बंद कर हम सभी बहनों को हमारा वास्तविक अधिकार दे वर्ना इस बार ये विरोध थमने का नहीं .