सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, आर डी कॉलेज का एनएसएस दल हुआ करियागांव से रवाना
ओमकार पटेल
16 मार्च, राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा इस बर्ष करियागांव गोदग्राम में शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें सभी एनएसएस के स्वयंसेवक ने जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता व समाज में प्रचलित कुप्रथाओं पर रैली व अन्य माध्यमों से समाज सेवा करते हुए अपने व्यक्तित्व का भी विकास किया।
करियागांव में सात दिवसीय इकाई शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी को पूरा होते हुए नज़र आया जिसमें सभी ग्रामवासि स्वच्छता , शिक्षा व बाल विवाह संबंधी जैसी अन्य कुप्रथा के प्रति जागरूक हुए । शिविर के अंतिम दिन सभी स्वयंसेवक ने शिविर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनीता झरिया व प्रोफेसर अरविंद ठाकुर की अनुमति लेकर औपचारिक रूप से सात दिवसीय विकास शिविर का समापन किया गया।