जन्मदिन के बहाने बच्चों को बंधक बनाने का मामला – आधीरात पुलिस ने किया आरोपी हो ढेर
विगत रात्रि फर्रूखाबाद जिले के कथरिया गांव में 23 बच्चों को बंधक बनाने के मामले का पटाक्षेप आरोपी के इनकाउंटर के साथ हो गया। वही आरोपी की पत्नी की ग्रामीणों के द्वारा पिटे जाने से मौत हो गई। पुलिस ने सभी बच्चो को सुरक्षित बचा लिया जीने परिजनों को सौप दिया है।
कथरिया गांव में गुरुवार को सुभाष बाथम की बेटी गौरी का जन्मदिन था। उसने पूरी प्लानिंग के साथ मोहल्ले के 23 बच्चों को आमंत्रित किया। बच्चों ने जन्मदिन मनाया। फिर इन बच्चों को बाथम ने शाम चार बजे सभी को तहखाने में बंद कर दिया और शराब के नशे में छत पर चढ़ कर वह चीखने लगा कि अब उसे पुलिस से पकड़वाने का नतीजा भुगतना पड़ेगा। जिसके बाद हड़कंप मच गया ,गांव वालों की सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे। लेकिन आरोपी ने हथगोला फेंक उन्हें घायल कर दिया तो वही पुलिस पर फायरिंग भी की। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख STF को बुलाना पड़ा रात 11 घंटे तक चले इस ड्रामे का अंत पुलिस ने आरोपी से मुठभेड़ में ढेर कर कर दिया ,वही आरोपी की पत्नी को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने इतना पीटा की उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई। सभी बच्चे सुरक्षित परिजनों को पुलिस ने सौप दिए है।