ग्राम रैवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ मां जगतजननी का मनाया गया स्थापना दिवस
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मण्डला -जनपद पंचायत नैनपुर के समीपस्थ ग्राम रैवाड़ा की खेरमाई माता मंदिर में 13 मार्च 2007 में स्थापित प्रतिमा विंध्येश्वरी माता का प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को 16वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रातः काल माता रानी का भव्य श्रृंगार आरती पूजन किया गया । ततपश्चात ग्रामीण महिलाओं के द्वारा माता रानी को तरह-तरह के व्यंजन फल, फूल, खीर, मेवा, मिष्ठान, आदि का भोग अर्पित किया गया। ग्रामीण समाजसेवी लालू प्रसाद पटेल के द्वारा बताया गया की दोपहर में मात्र शक्तियों के द्वारा देवीजस का गायन किया गया और दोपहर 3:00 बजे सुंदरकांड पाठ गायन किया गया। वही मंदिर में रात्रि काल माता रानी को 56 व्यंजनों मेवा मिष्ठानों का भोग अर्पित किया गया साथ ही 1601 दीपक प्रज्वलित कर ग्रामीण जनों के द्वारा माता रानी की 121 महाआरती से विशाल संगीतमयी महाआरती की गई। तदुपरांत महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम एवम् आसपास ग्राम के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।