झल्लार में आयुष विभाग का मेगा शिविर का आयोजित
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल-राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा 14 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झल्लार में निशुल्क मेगा शिविर आयोजित किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में सभी प्रकार के रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से किया गया, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा से 284 एवं होम्योपैथी चिकित्सा से 139 रोगियों का उपचार किया गया। साथ 87 लाभार्थियों को योगाभ्यास की जानकारी दी गई एवं 30 लाभार्थियों को आयुष क्योर ऐप इंस्टॉलेशन कराया गया। शिविर के माध्यम से कुल 530 लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
शिविर में आमवात-संधिवात (जोड़ों के दर्द), मधुमेह, उच्चरक्तचाप, रक्ताल्पता, अर्श-भगंदर, शिरोरोग, मूत्ररोग, त्वचा के रोग, पेट के रोग, स्त्रीरोग, बालरोग आदि रोगों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया।