दारू कंपनी के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई डकैती एवं हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 3 गिरफ्तार, चिंहित 8 आरोपियों की पुलिस को तलाश

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

घटना का विवरण – दिनांक 06.03.23 को दोपहर करीबन 02:00 बजे थाना कोतवाली पर कंट्रोल रूम सतना के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतर रहे व्यक्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उसका बैग लूट लिए है।प्राप्त सूचना की जानकारी तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।मौके पर पहुचकर घटना की तसदीक कर देखने पर पता चला की एक व्यक्ति उम्र करीबन 50 वर्ष का कैश वैन के गेट से लगा हुआ मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था।मौके पर मृतक का साथी ड्राइवर दिनेश बारी द्वारा मृतक का नाम संजय कुमार सिंह बताया गया।घटना गंभीर किस्म की थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष को संज्ञान मे लाया गया एवं मर्ग जांच पर से हत्या एवं डकैती का मुकदमा कायम कर विवेचना मे लिया गया। (अपराध क्रमांक 174/23 धारा 302,397,395 आईपीसी 25 27 आर्म्स ऐक्ट)।
दिनदहाड़े इस प्रकार की लूट एवं हत्या की सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही रीवा जोन के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला पुलिस अधीक्षक सतना के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुचकर घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक सतना एवं उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सतत मोनिट्रिंग कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये नगर पुलिस अधीक्षक सतना एवं शहर / देहात के समस्त थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण सतना जिले एवं आस पास के जिलों मे नाकाबंदी करवाई गई। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीम का गठन कर उन्हे टास्क दिया गया। टीमों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा मृतक के ड्राइवर से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगो से भी पूछताछ किया गया। चारों तरफ से पुलिस लगाई गई । अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही जारी की गई।घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए अनुसार स्पेशलिस्ट स्केच एक्सपर्ट्स की सहायता लेकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के स्केच भी तैयार किए गए।प्रकरण से संबंधित गोपनीय सूचना देने वाले को ₹30000 का ईनाम घोषित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।तभी CCTV फुटेज देखने वाली टीम को घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के फुटेज देखने पर पता चला की एक ब्लैक फिल्म लगी स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी दोनों मोटरसाइकिल के साथ साथ कई कैमरों मे देखि गई जिस पर पुलिस का शक और गहरा होता चला गया। CCTV फुटेज मे देखने पर संदेहास्पद स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश राज्य के पते से रजिस्टर होना पाया गया।इस वाहन को बैक/फॉरवर्ड ट्रेस कर रास्तों की पहचान की जाने लगी की आखिर यह वाहन कब और कहा से आया है।देखने पर पता चला की घटना के बाद यह वाहन रैगाव की तरफ निकला है।सिविल मे लगी पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से पता चला की यह गाड़ी रैगाव मे मनीष सिंह के यहा पर खड़ी देखी थी।
घटना का खुलासा –
पुलिस टीम द्वारा संदेही मनीष सिंह को हिरासत मे लिया गया और हिकमत अमली से पूछताछ करने पर मनीष ने सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा कर दिया गया।
सर्वप्रथम स्विफ्ट DESIRE गाड़ी से 3 व्यक्ति सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश,शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज उम्र 23 वर्ष निवासी पचवार जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश,आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव उसरा पुर पचवार पोस्ट दिलकापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश से आए। एवं ट्रेन से 2 व्यक्ति नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव उम्र 22 सहाबुद्दीन पुर थाना केराकट जौनपुर एवं अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश सतना आए।आरोपियों ने रीवा जिले के चाकघाट से प्रवेश कर सोहगी से होते हुए सतना मे प्रवेश किए।
जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश पहले से ही यहा मौजूद था।जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव दिनांक 30 दिसंबर 2022 सतना जेल से अपराध क्र 241/2014 धारा 302,397 भा0द0वि0 थाना अमदरा एवं अपराध क्रमांक 910/2014 धारा 395,397 भा0द0वि0 थाना मैहर (नादन बैंक डकैती ) मे रिहा हुआ था।जेडी बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश आपराधी है।जेल मे JD की मुलाकात दीपक सिंह पटेल से हुई थी जहा से दोनों ने बाहर आकर लूट की योजना बनाई थी।जेडी जेल से रिहा होकर दीपक सिंह पटेल के ढाबे पर रुकता है।जेडी द्वारा अपने गृह जिले जौनपुर से शार्प शूटर सुभाष यादव के माध्यम से कुल 5 व्यक्तियों को बुलाया जाता है और इधर दीपक सिंह पटेल के द्वारा अपने स्थानीय संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक प्रवित्ती के 4 अन्य लोगों को घटना मे शामिल किया गया। 2 व 3 तारीख को मारुति सुजुकी वर्क्शाप मे गाड़ी बनवाए थे।
बैंक के सामने चाय की दुकान मे खड़े होकर आरोपियों द्वारा 2 एवं 3 तारीख को कैश वैन की रेकी भी गई थी जिसके वीडियो फुटेज संकलित किए गए है। दीपक सिंह द्वारा लोकल सपोर्ट में कुल 5 लोगों को लगाया गया था।उत्तर प्रदेश से बुलाए गए पांच व्यक्तियों को शुरुआती दो रातों को लोकल सपोर्ट राहुल जायसवाल के सतना आवास में रुकवाया गया आरोपियों द्वारा 2 एवं 3 तारीख को कैश वैन की रेकी भी गई थी एवं अगली तीन रातों को रेगांव में मनीष सिंह के यहां उसके घर में ही रुकवाया गया।3 एवं 4 मार्च की दरमियानी रात को मनीष सिंह के रैगांव वाले आवास पर सभी उपस्थित रहे।सभी ने योजना बनाई और 4 तारीख को अमरपाटन थाना क्षेत्र में कट्टे की नोक पर एक बाइक लूटी उसके बाद 5 तारीख को भी थाना कोटर क्षेत्र के अबेर में कट्टे की नोक पर एक अन्य बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 4 तारीख को लूटी गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल भी किया गया।
घटना दिनांक 6 मार्च को लूटी गई दोनो मोटरसाइकिलों पर पांच व्यक्ति क्रमशः पल्सर मोटरसाइकिल पर अभिषेक निषाद ,जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव एवं निलेश यादव तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति शिवम सरोज एवं सुभाष यादव थे।साथ ही स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UP14CC7730 में ड्राइवर आनंद सागर हाईवे के पास खड़ा हुआ था जो सुभाष यादव को फोन पर कैशवैन की लोकेशन दे रहा था। लोकेशन देने के बाद वह बाईपास पहुंच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीगण बाइक छोड़कर स्विफ्ट डिजायर कार से बरगढ़ चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज मार्ग से केराकट जौनपुर भाग गए।
भूमिका:
दीपक सिंह पटेल : घटनास्थल के आसपास ही मौजूद रहा एवं आरोपियों से सतत संपर्क मे रहा। स्थानीय होने के कारण सामने न आते हुए बैकग्राउंड सपोर्ट दे रहा था।
दीप नारायण पांडे: घटनास्थल के आसपास ही मौजूद रहा एवं आरोपियों से सतत संपर्क मे रहा।स्थानीय होने के कारण सामने न आते हुए बैकग्राउंड सपोर्ट दे रहा था।साथ मे तैयार भी थे की यदि कोई गड़बड़ हो जाती तो आरोपियों की मदद के लिए पहुच जाते।
मनीष सिंह: आरोपियों को पनाह देना अपने रैगांव स्थित आवास पर रुकवाना।घटनास्थल के आसपास घूम रहा था।इसी के रैगाव वाले आवास पर सम्पूर्ण घटनाक्रम की योजना बनाई गई थी।एवं सभी को उनके कामों के बारे मे बताया गया था।
राहुल जायसवाल: आरोपियों को पनाह देना अपने सतना स्थित आवास पर रुकवाना।घटनास्थल के आसपास घूम रहा था।शहर मे कैश वैन की रैकी सतना मे रहकर ही की गई थी।
गौरव सिंह बरगाही : मनीष का परिचित जो आरोपियों के खाने-पीने की व्यवस्था देख रहा था साथ ही रैगाव से कोठी का रास्ता इसी के द्वारा दिखाया गया।
सुभाष यादव: पेशेवर अपराधी।जेडी का खास आदमी जिसे जेडी ने जौनपुर से घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया था।मृतक पर गोली चलाकर हवाई फ़ायरिंग करने वाला आरोपी।घटना अंजाम देने के बाद शिवम सरोज के पीछे बाइक मे बैठकर भागा था।
शिवम उर्फ पोनू सरोज : घटना के बाद बाइक चलाकर सुभाष यादव के साथ भागा बाइक यही चला रहा था।
आनंद सागर यादव : स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UP14CC7730 में ड्राइवर आनंद सागर हाईवे के पास खड़ा हुआ था जो सुभाष यादव को फोन पर कैशवैन की लोकेशन दे रहा था।
नीलेश उर्फ नीलू यादव : पल्सर बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ आदमी अभिषेक एवं जेडी के साथ पल्सर से भागा।
अभिषेक निषाद : पेशेवर अपराधी एवं घटना मे पल्सर बाइक चलाकर जेडी और निलेश यादव के साथ भागने वाला व्यक्ति।
जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव: पीले गमछे से मुह ढकने वाला व्यक्ति जो पल्सर मे बीच मे बैठकर भागा है। जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश पहले से ही यहा मौजूद था।जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव दिनांक 30 दिसंबर 2022 सतना जेल से अपराध क्र 241/2014 धारा 302,397 भा0द0वि0 थाना अमदरा एवं अपराध क्रमांक 910/2014 धारा 395,397 भा0द0वि0 थाना मैहर (नादन बैंक डकैती ) मे रिहा हुआ था।जेडी बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश आपराधी है।जेल मे JD की मुलाकात दीपक सिंह पटेल से हुई थी जहा से दोनों ने बाहर आकर लूट की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पता :
1 मनीष सिंह बरगाही पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही उम्र 24 वर्ष निवासी सोनवर्षा थाना कोटर हाल निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती कोलगवा।
2 गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी रैगाव थाना सिंघपुर।
3 दीप नारायण उर्फ दीपक पांडे पिता आदित्य पांडे उम्र 32 निवासी सोहास कोटर थाना।
फरार आरोपी :
1 राहुल जैसवाल पिता बद्री जैसवाल उम्र 22 वार्ड नंबर 19 मथुरा बस्ती नीयर केपी ऑइल मील के पास सिन्धी कैम्प थाना कोलगवा
2 सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश
3 शिवम उर्फ पोनू सरोज पिता सत्यदेव सरोज उम्र 23 वर्ष निवासी पचवार जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
4 आनंद सागर यादव पिता सूबेदार यादव उसरा पुर पचवार पोस्ट दिलकापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश
5 नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव उम्र 22 सहाबुद्दीन पुर थाना केराकट जौनपुर
6 अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश
7 दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू पिता राजेन्द्र उर्फ भूरा सिंह उम्र 28 वर्ष कुरमिहा टोला रामपुर बघेलान।(8 तारीख को एक अन्य विवाद मे बुरी तरीके से घायल हो गया है एवं जबलपुर अस्पताल मे भर्ती है )
8 जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले के 05 व्यक्ति सुभाष यादव,निलेश यादव,अभिषेक निशाद,शिवम सरोज एवं आनंद सागर यादव के बारे मे जानकारी मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले मे भेजी गई जो पिछले 5 दिनों से जौनपुर मे ही है एवं जौनपुर पुलिस के साथ लगातार संयुक्त ऑपरेशन मे लगी हुई है।जौनपुर पुलिस द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है और आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है और बहुत ही जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद है।
आपराधिक इतिहास :
1) अभिषेक निषाद पिता विनोद निषाद उम्र 23 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश:
CRIMINAL RECORD
Accused- Abhishek Nishad S/o Vinod Nishad, Address- गलु राघाट बम्बावन ,KERAKAT,JAUNPUR,UTTAR
PRADESH,
S.No. FIR NO. Police station ACT and Section
1
70/2020
KERAKAT,JAUNPUR ,UTTAR PRADESH IPC 1860 [323],IPC 1860 [504],Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 (Amendment 2015) [3(1)(r)],Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 (Amendment 2015) [3(1)(s)] CRIMINAL INTIMIDATION,HURT
2 236/2021 KERAKAT,JAUNPUR ,UTTAR PRADESH IPC 1860 [323],IPC 1860 [325],IPC 1860 [504],IPC 1860 [506] HURT
3 011/2020 KERAKAT,JAUNPUR ,UTTAR PRADESH IPC 1860 [323],IPC 1860 [504] CRIMINAL INTIMIDATION
4
382/2022
KERAKAT,JAUNPUR ,UTTAR PRADESH NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1985 [22],NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES ACT, 1985 [8] NARCOTICS
5 365/2021 KERAKAT,JAUNPUR ,UTTAR PRADESH ARMS ACT, 1959 [25],ARMS ACT, 1959 [3] ARMS
2 सुभाष यादव पिता घुरहु यादव उम्र 35 वर्ष निवास बंबावन देवरिया थाना गड्डी केराकट जौनपुर उत्तर प्रदेश:
Accused- subhash yadav s/o ghurahu yadav, बम्बावन
,KERAKAT,JAUNPUR,UTTAR PRADESH,
sn FIR no police station Act And section
1
199 / 2018
KERAKAT IPC 1860 [41],IPC 1860 [411],IPC 1860 [419],IPC
1860 [420],IPC 1860 [467],IPC 1860 [468],IPC 1860
[471]
2 189 / 2018 KERAKAT IPC 1860 [386]
3 196 / 2018 KERAKAT IPC 1860 [307
4 197 / 2018 KERAKAT ARMS ACT, 1959 [25],ARMS ACT, 1959 [3]
5 201/2019 CHANDAWAK IPC 1860 [120-B],IPC 1860 [392],IPC 1860 [411]
6
001/21 PHOOLPUR,Varanasi
( Rural) , IPC 1860 [307],IPC 1860 [34],IPC 1860 [419],IPC
1860 [420] ,IPC 1860 [467],IPC 1860 [468]
7
002/21 PHOOLPUR,Varanasi
(Rural) , ARMS ACT, 1959 [25],ARMS ACT, 1959 [3],ARMS
ACT, 1959 [7]
8
212 / 2021
PHOOLPUR,Varanasi (Rural) , THE UTTAR PRADESH GANGSTERS AND
ANTISOCIAL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT,1986 [3(1)]
9
178 / 2016 MUGRA
BADSHAHPUR,JAUNPUR IPC 1860 [395],IPC 1860 [412]
10
40 / 2016 CHOWK,Varanasi (Rural), IPC 1860 [307],IPC 1860 [323],IPC 1860
[504] ,IPC 1860 [506]
11 387 / 2019 LINE BAZAR,JAUNPUR PRISONS ACT, 1894 [42]
12
99/2020
DEOGAON,AZAMGARH ARMS ACT, 1959 [25],ARMS ACT, 1959 [3],IPC
1860 [34],IPC 1860 [392],IPC 1860 [398],IPC 1860 [411]
13
647 / 2016
MUGRA BADSHAHPUR, HE UTTAR PRADESH GANGSTERS AND
ANTISOCIAL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT,1986 [3(1)]
जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव पिता मुरली यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश:
SN क्राइम नंबर धारा थाना का नाम
1 241/2014 302,397 भा0द0वि0 थाना अमदरा जिला सतना म0प्र0
2 910/2014 धारा 395,397 भा0द0वि0 थाना मैहर जिला सतना म0प्र0
3 386/2015 धारा 384 भा0द0वि0 4ए विष्फोटक अधि0 थाना महराजगंज जिला जौनपुर उ0प्र0
4 598/2015 धारा 302 भा0द0वि0 25 27 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जिला जौनपुर उ0प्र0
5 908/2015 धारा 392, 411 भा0द0वि0 थाना सरईख्वाजा जिला जौनपुर उ0प्र0
6 171/2016 धारा 395,411,412,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना साहगंज जिला जौनपुर उ0प्र0
7 361/2016 धारा 394,411 भा0द0वि0 थाना मरियाहूॅ जिला जौनपुर उ0प्र0
8 433/2016 धारा गैंगेस्टर एक्ट थाना सिकरारा जिला जौनपुर उ0प्र0
दीपनारायण @ दीपक पाण्डेय पिता आदित्य पाण्डेय , उम्र 32 वर्ष , निवासी सोहास थाना कोटर , जिला सतना (म.प्र.)
अप.क्र. धारा थाना
1197/21 34(2) आबकारी एक्ट कोलगवां
510/22 34(2) आबकारी एक्ट रामपुर बघेलान
240/19 136,137,140 म.प्र. विद्युत अधिनियम उचेहरा
192/21 34(2) आबकारी एक्ट कोटर
गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही , उम्र 28 वर्ष , निवासी रैगांव थाना सिंहपुर , जिला सतना (म.प्र.)
अप.क्र. धारा थाना
337/22341, 294, 323, 427, 506,34 ता.हि.
सिंहपुर
281/11 341,294,323,506बी,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
339/11 324 ता.हि. रामपुर बघेलान
दीपक @ दिप्पू पटेल पिता राजेन्द्र @ भूरा पटेल उम्र 28 वर्ष , निवासी कुर्मिहा टोला थाना रामपुर बघेलान , जिला सतना (म.प्र.)
अप.क्र. धारा थाना
281/11 341,294,323,506बी,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
339/11 324 ता.हि. रामपुर बघेलान
658/11 323,324,506बी,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
166/16 294,427,506बी,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
687/16 341,294,324,506 ता.हि. 3(1)(10) SC/ST Act रामपुर बघेलान
92/17 294,323,506,327,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
459/22 294,323,506,34 ता.हि. 3(1) , 3(2) SC/ST Act रामपुर बघेलान
510/22 34(2) आबकारी एक्ट रामपुर बघेलान
96/23 294,323,324,327,506,34 ता.हि. रामपुर बघेलान
मनीष सिंह बरगाही @ मानू सिंह पिता अमरजीत सिंह @ उमेश सिंह , उम्र 24 वर्ष , निवासी सोनवर्षा थाना कोटर , जिला सतना हाल निवासी – दुर्गा नगर नई बस्ती सतना
अप.क्र. धारा थाना
82/17 34(1) ता.हि. कोलगवां
442/17 392 ता.हि. एवं 25/27 आर्म्स एक्ट सिविल लाइन सतना
राहुल जायसवाल पिता बद्री जायसवाल, उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती कोलगवां जिला सतना
अप.क्र. धारा थाना
810/20 452,327,294,323,324,506,34 ता.हि. एवं 3(1), 3(2) SC/ST Act कोलगवां
403/21 34(2) आबकारी एक्ट कोलगवां
803/21 399,402 ता.हि. एवं 25/27 आर्म्स एक्ट कोलगवां
793/21 34(2) आबकारी एक्ट रामपुर बघेलान
1266/22 294,323,506,34 ता.हि. कोलगवां
327/23 34(2) आबकारी एक्ट कोलगवां
सराहनीय कार्य में योगदान-
CSP महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे, निरी0 अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी मैहर एवं उनकी टीम, निरी0 सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवॉ एवं उनकी टीम, निरी0 अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं उनकी टीम,निरी.वीरेन्द्र पटेल जिला रीवा उप0 निरी0 अजीत सिंह ASI दीपेश पटेल एवं उनकी टीम,उप निरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम,उप निरी0 राजेन्द्र त्रिपाठी थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम,उप निरी0 संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी रामपुर एवं उनकी टीम, उप निरी0 आशीष धुर्वे थाना प्रभारी बरौंधा एवं उनकी टीम, उप निरी0 शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर एवं उनकी टीम,उप निरीक्षक राशिद परवेज खान एवं उनकी टीम,ASI सोनल झा एवं उनकी टीम स0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह जिला रीवा, प्र0आर0 कृष्णा यादव जिला इंदौर, सतना स्मार्ट सिटी CCTV कंट्रोल रूम ITMS टीम सतना।Fsl प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमान्ड लिया जा रहा है और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।