scn news indiaबैतूल

आमने-सामने टकराई मोटरसाइकिल में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

Scn news india

राजेश सावले की रिपोर्ट

बैतूल- मुलताई छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम पारडसिंगा के पास मंगलवार को दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में जीजा साले की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम साईं खंडारा निवासी पिंटू सलामे और सद्दूलाल धुर्वे अपने एक रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में ग्राम मुंडापार गए थे। वे वहीं से वापस हो रहे थे। दूसरी ओर छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थानांतर्गत ग्राम रोहना निवासी प्रेमलाल सल्लाम भी अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। ग्राम पारडसिंगा के पास दोनों मोटर साइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भीषण था कि साईं खंडारा निवासी पिंटू सलामे और सद्दूलाल धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है