scn news indiaअंतर्राष्ट्रीयभोपालराष्ट्रीय

धन्यवाद कलेक्टर- चाय का ठेला लगाने वाले युवक कपिल परमार ने इजिप्ट में भी जीता गोल्ड मेडल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- सीहोर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के आर्थिक सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग ले सके कपिल परमार कपिल परमार चाय का ठेला लगाकर करते हैं अपने परिवार का जीवन यापन

सीहोर. नगर के अन्तर्राष्ट्रीय पेरा ओलंपिक खिलाड़ी कपिल परमार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पा रहे थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से कपिल स्वयं चाय का ठेला लगाते हैं।

सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अपील पर दो लाख रुपये एकत्रित हो गये थे. इस सहयोग राशि से कपिल इजिप्त में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया जा सका. इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ा अपितु वे गोल्ड मेडल भी जीते.

ज्ञात हो डहुआ आयोजन में कपिल परमार को 5000 राशि से पुरस्कृत और सम्मानित किया जा चुका है. अन्तर्राष्ट्रीय जुडो कराटे खिलाड़ी कपिल परमार अनेक अन्तर्राष्ट्रीय टूनामेंट में भाग लेकर अपने जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वर्ष 2019 में कपिल द्वारा इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेलथ चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल और वर्ष 2022 में टोक्यो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ओपन टूनामेंट में गोल्ड मेडल जीता गया था। इसके अलवा कजाकिस्तान में आयोजित ग्रैंड प्रिक्स नूरसुल्तान प्रतियोगिता में ब्रांज मेंडल जीता गया था। कपिल द्वारा वर्ष 2018, 2019, 2021और 2022 में आयोजित सीनियर नेशनल चैपियनशीप में गोल्ड मेडल जीते जा चुके है। हमें आप पर गर्व है.