होली मिलन समारोह में शिक्षको ने एक दूसरे को तिलक लगाकर दी शुभकामनाए,सुखी होली खेलकर दिया पानी बचाने का संदेश
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही- नगर में रंग पंचमी का पर्व रविवार को शिक्षको ने जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने एक दूसरे को गले मिलकर गुलाल का टीका लगाकर सुखी होली खेलते हुए पानी बचाने का संदेश देकर एक दूसरे को होली की हर्षित बेला पर रंगो भरी, उमंगों भरी,मंगलमय कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बीआरसी बी. आर.नरवरे ने कहा कि हमेशा मीठी रहे आप की बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली। आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली । बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि मिट जाए दूरियां सारी ,कड़वी सी ना बोली हो। हर दिल में बस प्यार बसे, ऐसी इस बार की होली हो।। इस मौके पर बीआरसी बी आर नरवरे, बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे,कैलाश धाकड़,जितेंद्र देशमुख,रितेश वागद्रे,संजय सूर्यवंशी,मुकेश कुमार राठौर,उपयंत्री लांडे,अंकित छत्रपाल,सुनील कुमार बोडखे,संजय दवांडे, बिरजलाल मालवीय,संदीप आहाके, असतलाल धुर्वे,विजय पवार,प्रशांत लांडगे,धनराज बेले,रामविलास बामने,विजय कुमार पटैया,कमलेश कुमार खंडाइत,शाकिर सिद्धकी, कृष्णा मोहाड़े,रूपलाल आठवले, फुलाजी जावरकर,रामचरण नागले सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।