दूसरसंचार नियामक प्राधिकरण करा देगा बंद 10 अंको के मोबाइल
मनोहर
अगले 5 से 10 दिनों में दूसरसंचार नियामक प्राधिकरण उन 10 अंको के मोबाइल नम्बर बंद करा देगा जिनका प्रयोग टेली मार्केटिंग के लिए या प्रमोशन कॉल के लिए किया जा रहा था। ट्राई ने 20 फरवरी को टेलिकंपनियों को एक अलर्ट दिया है जिसमें अनरजिस्टर्ड नंबर को 30 दिन के अंदर बंद करने को कहा गया है. ट्राई ने टेलिकंपनियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि नॉर्मल नंबर से किसी भी तरह के प्रमोशनल मैसेज या फिर कॉल करके मोबाइल यूजर्स को परेशान न किया जाए।
बता दें कि टेलिमार्केटिंग के लिए कंपनियों को एक खास तरह का नंबर दिया जाता है जो नॉर्मल नंबर से थोड़ा अलग होता है. प्रमोशनल कॉल के लिए टेलिकंपनियों को स्पेशल नंबर मिलता है जिससे मोबाइल यूजर्स नॉर्मल कॉल और प्रमोशनल कॉल के अंतर को समझ सकें. हालांकि कई कंपनियां नियमों की अनदेखी करके मोबाइल यूजर्स को नॉर्मल 10 डिजिट वाले नंबर से ही काल कर रही हैं. जिन पे अब सख्ती से लगाम लगाईं जा रही है।