सचिव ने किया व्हाट्सएप पर पत्रकार को बदनाम करने का झूठा मेसेज -पत्रकार संघ ने सौपा ज्ञापन
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर -पत्रकार संघ शाहनगर ने सोमवार को दोपहर 3 बजे दोपहर को ,पन्ना कलैक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी शाहनगर के नाम ज्ञापन सोंपा । जिसमे सचिव के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।
ज्ञापन मे बताया गया की पन्ना जिले के पवई जनपद के ढैंसाई पंचायत मे पदस्त सचिव राजपाल बुन्देला पिता कृष्णपाल बुन्देला के द्वारा पत्रकार मदन कुमार तिवारी पिता श्री रामेश्वर तिवारी निवासी शाहनगर को दिनांक 10.03.2023 को राजपाल बुन्देला पिता कृष्णपाल बुन्देला निवासी शिकारपुरा ने अपने मो बा. न . 9630160406 के द्वारा पवई हलचल वाट्सअप ग्रुप में पत्रकार मदन तिवारी की फोटो लगाकर उस पर यह लिखा इस व्यक्ति को कोई भी जानता हो कृपया संपर्क करे।
एक दिन यह शिकारपुरा के पास एक्सीडेन्ट कर भागा है शिकार पुरा लाने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा।
यह कि राजपाल बुन्देला के द्वारा दुर्भावना पूर्वक उक्त मैसेज पवई हलचल वाट्सअप ग्रुप में डाला गया है जिससे पत्रकार मदन तिवारी अपने आपको असहज अपमानित महसूस कर रहा है।
उपरोक्त मैसेज के द्वारा पत्रकार मदन तिवारी की सामाजिक छवि धूमिल हुई है। जिससे जिससे मदन तिवारी पत्रकार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
03 यह कि उपरोक्त झूठा पोस्ट / विज्ञापन डाले जाने के पश्चात किसी प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी राजपाल बुन्देला पिता कृष्णपाल बुन्देला ढैसाई सचिव) जनपद पंचायत पवई जिला पन्ना म०प्र० की होगी।
उन्होंने राजपाल बुन्देला पिता कृष्णपाल बुन्देला (ढेसाई सचिव के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की । इस अवसर पर पत्रकार जितेन्द्र दुबे (दैनिक भास्कर) जय प्रकाश पान्ङे (साधना न्यूज़) विनोद पाठक अजय विश्वकर्मा सतीश विश्वकर्मा महोब सिंह गजेन्द्र सिंह (पब्लिक एप) प्रिय प्रकाश तिवारी (जिला ब्यूरो एस सी एन न्यूज़ इंडिया) चरनजीत बंजारा सहित पत्रकार शामिल रहे।