मौसम विभाग -14 से मौसम में बदलाव,15 को तेज आंधी,ओले के साथ इन जिलों में बारिश के आसार

14 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से बादल छा जाएंगे। 15 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 16 से 18 मार्च के बीच शहर में अच्छी बारिश होने के आसार है। इस दौरान तेज आंधी चल सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। इधर मध्यप्रदेश में सभी तरह के सिस्टम खत्म होने के बाद तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। राजगढ़ में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, रतलाम और दमोह में तापमान 36 डिग्री से ज्यादा है। छिंदवाड़ा, दमोह, राजगढ़ और रतलाम में पारा 4 डिग्री तक बड़ा है। इधर, नर्मदापुरम और सागर में रातें सबसे गर्म हैं। यहां तापमान 19 डिग्री के पार चला गया है। सोमवार को भी ऐसी ही गर्मी पड़ने की संभावना है। मंगलवार से मौसम बदलेगा और फिर तापमान में गिरावट होने की उम्मीद बताई जा रही है। 11 मार्च से गर्मी का दौर शुरू हो गया। पिछले दो दिन से कई शहरों में पारे में तेजी से इजाफा हुआ है।