सावधान -ग्राम पंचायत बेरमा राशन दुकान में मिल रहा प्लास्टिक का चावल -वीडियो वायरल

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

मैहर- इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीणों द्वारा आरोप है की सरकारी सोसायटी में गरीबों को दिए जाने वाला चावल प्लास्टिक युक्त है। ये आरोप एक नहीं कई लोगो के द्वारा लगाया गया है। उनका कहना है कि बेरमा गांव के सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर खुलेआम  भ्रष्टाचार हो रहा रहा है। जहाँ प्लास्टिक वाला चावल हितग्राहियों को बांटा गया है। जिसकी शिकायत गांव के मुखिया को बताई गई। मुखिया ने कहा कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जायेगी।  वही यदि ऐसा है तो प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना होगा। और यदि चावल सही है तो शीघ्र ग्रामीणों की शंका का समाधान करना होगा।

एससीएन न्यूज इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।