समग्र आईडी भी होगी आधार से लिंक
मनोहर
प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबन और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत नगर व ग्रामो के सभी वार्डों में शिविर लगाने की शुरुआत की जा रही है।
वार्ड प्रभारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ता की ओर से वार्ड के प्रत्येक घर से परिवार सदस्यों की जानकारी ली जाएगी। उस जानकारी के अनुसार परिवार की जो महिला मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए पात्रता रखती है, ऐसी महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर समग्र आईडी को आधार से लिंक किए जाने का कार्य किया जाएगा।
ज्ञात हो की लाडली बहना योजना के लिए हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेज में समग्र आईडी, आधार कार्ड व बैंक खाता नंबर देना आवश्यक है और यह तीनों आपस में एक दूसरे से लिंक होना चाहिए। जिसके लिए वार्डों में शिविर से यह कार्य निरंतर किया जाएगा।
योजना में 23 वर्ष से अधिक की युवतीयाँ एवं महिलाओ को प्रति माह 1000 रूपये महीना माह जून से मिलने शुरू हो जाएंगे।
आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :
- आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
- ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
- प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी |