राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा सर्व समाजिक संगठन के बैनर तले,रंग पंचमी का कार्यक्रम
ओमकार पटेल
राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा सर्व समाजिक संगठन के बैनर तले मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर तहसील के ग्राम कामता में यानी राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी के निज निवास ग्राम कामता के तत्वधान पर रंग पंचमी का कार्यक्रम किया गया जिसमें 5 से भी ज्यादा गांव के लोग शामिल हुए और सभी संगठनों के लोग सभी समुदाय के सभी पार्टियों के लोगों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
वही प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी ने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे गांव के सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों का पूरा सपोर्ट रहा और कहा इस तरह से हमारे गांव के सभी मातृशक्ति पितृ शक्ति एवं युवाओं का सपोर्ट इसी तरह से बना रहे तो भविष्य में हम इसी तरह से सभी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर इसी तरह से और भी बड़े बड़े कार्यक्रम करते रहेंगे और इसी प्रकार से हम सब एक होकर अन्याय, अत्याचार ,शोषण ,भ्रष्टाचार ,के खिलाफ लड़ते रहेंगे लड़ेंगे जीतेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे -राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा से प्रदेश अध्यक्ष अमित मरावी, पुलिस चौकी टाटरी से चौकी प्रभारी मात्रे जी ग्राम कामता बजरंग दल अध्यक्ष भोंगा दास पनरिया, ग्राम कामता सरपंच महोदय बिहारी परते जी, समाजसेवी भोला भलावी जी, घनश्याम परते जी, आबिद कुरेशी जी,राकेश मरावी, मनीष उइके जी, झनकू सिंह परते, देवसिंह मरकाम जी,ग्राम टाटरी से पाठक महाराज जी, शिव नारायण प्रजापति जी, रामप्रसाद बंदेवार जी,भूरा भाईजान, ग्राम इंद्री फूल सिंह पटेल ,बसंत पटेल ग्राम बरगी सरपंच महोदय सुरेंद्र ताराम जी,ग्राम धनोरा भारत पटेल, चरन ठाकुर ग्राम सारा से राजू उपस्थित रहे ।