हम फाउंडेशन संगठन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को गुलाल लगाकर मनाई होली

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मण्डला-हम फाउंडेशन भारत जिला इकाई मण्डला द्वारा रपटा घाट स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ होली का त्यौहार मनाया । वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को हम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संगठन द्वारा यहां आश्रम में अपने परिजनों से दूर रह रहे वृ़द्धजनों के साथ होली मनाई तो वह भाव-विभोर हो गए। उनकी आंखों में प्रेम के आंसू छलक उठे। इस बीच संगठन के संरक्षक बी के राय, प्रचार प्रसार मंत्री अखिलेश सोनी, पूर्व संरक्षक संगीता मरावी, महामंत्री पूजा ज्योतिषी, संस्कृति शाखा अध्यक्ष नाहिद तबस्सुम, दुर्गावती शाखा अध्यक्ष सरिता गौर, अंजना ज्योतिषी, राधिका सोनी, दीपक जाट सहित समस्त सदस्यों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई।