कन्या शिक्षा परिसर खर्राछापर में स्कूली छात्रा ने फाँसी लगाकर कि खुदकशी
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला के :- जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम खर्राछापर में एक स्कूली छात्रा ने फाँसी लगाकर खुदकशी कर ली है। जानकारी के अनुसार ग्राम खर्राछापर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में रहने वाली छात्रा जो कि कक्षा सातवीं की छात्रा है। 11 मार्च दिन शनिवार को शाम के लगभग 7:30 बजे के बीच अज्ञात कारणों से खिड़की में चुनरी से फाँसी लगाकर खुदकशी कर ली। घटना की जानकारी बोडासिल्ली में दी गई तत्काल माता पिता पहुँच गये। वही परिवार जनों ने मोहगाँव थाना में घटना की रिपोर्ट कराई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने अपने पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर शव का पंचनामा बना कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। वही अभी फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कल 12 मार्च को किया जायेगा।
वही निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले घटना की जानकारी मिलते ही कन्या शिक्षा परिसर खर्रा छापर में पहुँच कर घटना की जानकारी लिया।