लाडली बहना योजना में समग्र ई-केवायसी निशुल्क, शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई

ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी (सतपुड़ा की वादिया)। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लाडली बहना योजना अंतर्गत समग्र ई-केवायसी पूर्णतः निःशुल्क है। ई-केवायसी अथवा फार्म के लिए किसी को भी कोई भुगतान नहीं करना होगा।
नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म केवल शासकीय कार्यालय अथवा शासकीय सेवक के माध्यम से दिनांक 11 मार्च 2023 से निःशुल्क प्राप्त होंगे। यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा ई-केवायसी या फार्म के रुपए लेते पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।