हाथकरघा एवं हस्तशिल्प योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्रस्ताव आमंत्रित
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बैतूल जिले के लिए वर्ष 2023-24 हेतु जिले में विभाग की बुनियादी/कौशल/तकनीकी/उपकरण योजनांतर्गत स्थानीय बुनकरों, शिल्पियों को प्रशिक्षित करने, स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही विकासात्मक गतिविधियों में निरंतर कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार स्थापित कर सके। इस संबंध में इच्छुक हितग्राहियों/स्व सहायता समूह/ सहकारी समिति से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। प्रस्ताव जिला पंचायत बैतूल की हाथकरघा शाखा में 25 मार्च 2023 तक जमा किए जा सकेंगे। जानकारी के लिए प्रभारी हाथकरघा जिला पंचायत से संपर्क कर सकते हैं।