वाहन बकाया कर 31 तक जमा करने की अपील

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि 31 मार्च 2023 से पूर्व अपने वाहनों का बकाया कर पूर्णत: रूप से जमा कराएं। साथ ही जमा करने के उपरांत वन टाईम सेटलमेण्ट योजना के पात्र वाहन स्वामी वन टाईम सेटलमेण्ट योजना का लाभ लेकर छूट के साथ अपने वाहन का कर जमा करें, नहीं तो 01 अप्रैल 2023 के पश्चात संबंधित के विरूद्ध आर.आर.सी की कार्यवाही की जायेगी।