मंत्री जी के जूते हुए चोरी
मनोहर
किसी भी आयोजन में सब कुछ अच्छा हो लेकिन एक छोटी सी गड़बड़ी हो जाय तो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनती है। ग्वालियर में आयोजित स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती कार्यक्रम जिसमे देश के तमाम दिग्गज पहुंचे थे।
इसी उपलक्ष केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व मंत्रीयों ने भी शिरकत की थी। जिनमे सिंधिया समर्थक मंत्री प्रभुराम चौधरी भी शामिल थे।
भजन संध्या में शामिल होने के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लिए रवाना हुए तो उनके कुछ देर बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी भी जाने को हुए। जब वे भजन संध्या के गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने जूते उतारे थे। लेकिन जूते ही नहीं मिले, नदारद थे । बस फिर क्या था , Vvip कार्यक्रम में , जुटे चोरी हो जाना , कोई मामूली बात नहीं थी। सो हंगामा तो खड़ा होना ही था ।
मंत्रीजी और उनका स्टाफ आधे घंटे तक जूते तलाशते रहा , लेकिन जूते कहीं नहीं मिले। पुलिस ने भी जूतों की खोजबीन की, लेकिन नहीं सफलता मिल सकी। आखिर किसी तरह एक कार्यकर्ता के जूते मंत्री जी को दिलवाये गए जिसके बाद वे भी रवाना हो गए।