scn news indiaबैतूल

बानूर में मनाया गया फाग महोत्सव एवं जत्रा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्राम पंचायत बानूर के ग्राम बानूर में फाग महोत्सव धुम धाम से मनाया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों की सहभागिता रही। फागवाई टोली ने सर्वप्रथम मेघनाथ की एवं होलिका की पुजा करके ग्राम में फाग महोत्सव शुरुआत की। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने सामाजिक सौर्द्रह एवं परम्परा निभाते हुये रंग गुलाल से होली खेली। बड़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी ने खुब धुम धाम से होली खेली।

तत्पश्चात जत्रा की तैय्यारी की जहां बानूर की श्री महावीर युवा मंडल, उमनपेट की झांझगीर मंडली, एवं बानूर की फाग मंडली द्वारा सांस्कृतिक भजन गायन का पाठ किया। जहां मेरे में रंग बिरंगी दुकाने लगी। जहां हमारे भैय्या वल्लभ डोंगरे जी एवं ग्राम प्रधान धनश्री विशाल डोंगरे जो कि विषेश अतिथि के रुप में गांव में उपस्थित रहे मेले में पधारे आदिवासी बच्चों बुजुर्गो को कपड़े वितरित किये इस अवसर पर कुछ विकलांगो और वृध्दो को सामग्री वितरण की गई एवं ग्रामों को भी मिठाई शक्कर गाठी वितरित कि गई।