scn news indiaबैतूल

बैतूल में भी हुई बड़ी कारवाही -23 सस्पेंड,दो की सेवाए समाप्त

Scn news india

अनुराग  मिश्रा जिला ब्यूरो बैतूल 

बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस द्वारा जिले के शिक्षण संस्थाओ में लापरवाही बरतने और अनैतिक कार्यो में लिप्त कर्मचारियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। जहाँ दो दिनों पहले शाला में माहौल बिगाड़ने की शिकायत में तीन शिक्षिकाओं को तीन दिशाओं में अलग अलग ब्लॉक में तबादला करा दिया तो वही अब नक़ल करने के मामले में भी बड़ी कारवाही हुई है।

कलेक्टर अमनबीर सिंह ने परीक्षा में सामूहिक नक़ल कराये जाने में मामले में बड़ी कारवाही करते हुए 23  को सस्पेंड और दो को सेवा समाप्त करने के आदेश दिए है। मामला प्रभु ढाना स्कूल का है। जहां जिला स्तरीय फ्लाइंग स्कॉट ने नकल करवाने का प्रयास करते प्राचार्य समेत शिक्षको और भृत्यो को होली से पहले 6 मार्च को रंगे हाथों  पकड़ा था ।

बता दे कि बैतूल के  विकास खंड भीमपुर में आने वाले ग्राम प्रभुढाना में हायर सेकेण्डरी स्कूल  परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय उडनदस्ता दल ने भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के दौरान  शासकीय उमावि प्रभुढाना  परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में शिक्षकों एवं भृत्यों द्वारा नकल सामग्री बनाए जाने और परीक्षार्थियों को अनुचित लाभ पहुचाये जाने के मामले में पकड़ा था। जिसमे जांच के उपरान्त 23  को सस्पेंड और दो को सेवा समाप्त करने के आदेश दिए है।