गिरी गाज -17 शिक्षक निलंबित, 5 सेवा से पृथक
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश के इंदौर संभाग के जिला खरगोन में प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाही करते हुए एक साथ 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वही 5 अतिथि शिक्षकों को सेवा से पृथक कर दिया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे की सिरवेल परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल करने का मामला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के संज्ञान में आया था। मामले में कलेक्टर द्वारा संयुक्त टीम बना कर शाला में दबिश दी गई थी। जहाँ मौके से सामूहिक नकल कराते शिक्षक सामग्री के साथ पकडे गए थे। जिनके पास से नक़ल की सामग्री जब्त की गई । जिसमें प्रश्न पत्र, गाइड के फटे हुए पन्ने, लिखी हुई ऑब्जेक्टिव की कॉपियां और 4 मोबाइल में प्रश्न पत्र शामिल है।
जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से 17 शिक्षकों को निलंबित 5 अतिथि शिक्षकों को पद से हटाने के आदेश जारी किए। बता दें कि संयुक्त दल ने परीक्षा केन्द्र पर जांच के दौरान कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में शिक्षकों को सामूहिक नकल कराते पकड़ा था।
इन पर हुई कारवाही
सामूहिक नक़ल मामले में निलंम्बित शिक्षक दयाराम पिता रूपसिंह सोलंकी, बिसनसिंह डुडवे, छगन चौहान, बहादुरसिंह पिता सानू गरासे, दिलीप कनासे, अशोक जायसवाल, मदन जाधव, धन्नालाल आरसे, सुभाष पाटीदार, भूरला सोनवानी, सारिका बडोले, दिनेश किराडे, हीरालाल वास्कले, रसीद कुरैशी, टोकरिया बारेला, जयपाल नार्वे, सचिन पिता मंशाराम गाडगे शामिल है ।
वही इनके साथ ही अतिथि शिक्षक वसीम खान, सुरेश सोलंकी, अनिल बडोले, राजू सोलंकी, सुरेश बारेला को सेवा से पृथक कर दिया गया है।